बुधवार, 8 अगस्त 2012

रास्ते तथा अन्य निजी सुखाचार के अधिकार

धारा 251 (1) - उस अवस्था में जब कोई भूमिधारी जो वस्तुतः रास्ते के अधिकार या अन्य सुखाचार या अधिकार का उपभोग कर रहा हो अपने ऐसे उपभोग में बिना उसकी सहमति के कानून द्वारा निर्धारित प्रणाली से भिन्न तरीके से बाधित किया जाय, तहसीलदार, इस प्रकार बाधित भूमिधारी के प्रार्थना पत्र पर, तथा उक्त उपभोग एवं बाधा के विषय में सरसरी जाँच करने के पश्चात् बाधा को हटाये जाने की अथवा बंध किये जाने की और प्रार्थी भूमिधारी को पुनः उक्त उपभोग करने देने की आज्ञा दे सकेगा चाहे इस प्रकार पुनः उपभोग किये जाने के खिलाफ तहसीलदार के समक्ष अन्य कोई हक स्थापित किया जाय।

धारा 251 (2) - इस धारा के अन्तर्गत पारित कोई आज्ञा किसी व्यक्ति को ऐसे अधिकार या सुखाचार को स्थापित करने से विसर्जित नहीं करेगी जिसके लिए वह सक्षम दीवानी न्यायालय में नियमित रीति से वाद प्रस्तुत कर के दावा कर सकता हो।

Case Law:-
गोपाल बनाम लादू (आर.आर.डी. 1956 पृष्ठ 197)
इस धारा का पूर्वगामी प्रभाव नहीं है।

महेन्द्रसिंह बनाम राज्य (आर.आर.डी. 1960 पृष्ठ 118)
रामदेव बनाम रामप्रसाद (आर.आर.डी. 1962 पृष्ठ 174)
कोडू बनाम भारत सरकार (आर.आर.डी. 1960 पृष्ठ 111)
चंदगीराम बनाम रामलाल (आर.आर.डी. 1962 पृष्ठ 285)
इस धारा के अन्तर्गत संक्षिप्त जाँच की जाती है तथा निर्णय रिवाज तथा पक्षकरों की सहुलियत के आधार पर किया जाता है। सुखाधिकार का निर्णय इस विषय पर प्रचलित कानून के आधार पर किया जाना चाहिए।

महेन्द्रसिंह बनाम राज्य (आर.आर.डी. 1960 पृष्ठ 118)
इस धारा में रिवाज के सुखाधिकार को मान्यता दी गई है। यह धारा सुखाधिकार के अधिकार की कोई पृथक कानून का प्रावधान नहीं करती।

लादूराम बनाम राज्य (आर.आर.डी. 1964 पृष्ठ 287)
यह धारा सार्वजनिक मार्गों पर लागू नहीं होती केवल व्यक्तिगत रास्ते के अधिकारों पर लागू है।

रामनिवास बनाम जगन्नाथ (आर.आर.डी. 1964 पृष्ठ 280)
भू राजस्व अधिनियम की धारा 260 के अन्तर्गत इस धारा के अधिकार राज्य सरकार ग्राम पंचायत को दे सकती है।

भूरेखां बनाम खाजू (आर.आर.डी. 1964 पृष्ठ 287)
इस धारा के अन्तर्गत निर्णय करने के अधिकार केवल ग्राम पंचायत को है। तहसीलदार को कोई अधिकार नहीं है।

गौरीलाल बनाम रामेश्वर (आर.आर.डी. 1964 पृष्ठ 264)
इस धारा के अन्तर्गत मौका निरीक्षण किया जा सकता है।

रतनलाल बनाम किशनलाल (आर.आर.डी. 1968 पृष्ठ 608)
मौका निरीक्षण की टिप्पणी तैयार की जानी चाहिए।

राजू बनाम रूघजी (आर.आर.डी. 1968 पृष्ठ 157)
इस धारा के अन्तर्गत निर्णय होने के पश्चात् भी सुखाधिकार के संबंध में दीवानी न्यायालय में वाद प्रस्तुत किया जा सकता है।

प्रतापसिंह बनाम कचरू (आर.आर.डी. 1971 पृष्ठ 304)
इस धारा के प्रावधान अकृषि भूमि पर लागू नहीं होते।

डुंगरराम बनाम बेगाराम (आर.आर.डी. 1968 पृष्ठ 567)
जब व्यक्तिगत रास्तों पर रुकावट आती है तो यह धारा प्रभाव में लाई जा सकती है।

नेघसिंह बनाम मंगला (आर.आर.डी. 1972 पृष्ठ 33)
कुएं से सिंचाई का अधिकार सुखाधिकार है तथा इसे निर्णित करने में दीवानी न्यायालय सक्षम है।

श्रीराम बनाम ग्राम पंचायत हमीरवास बड़ा (आर.आर.डी. 1975 पृष्ठ 461)
यदि आराजी जेर बहस आम रास्ते के काम आती हो तो उस पर धारा 251 के प्रावधान लागू नहीं होते।

मदाराम बनाम कानाराम (आर.आर.डी. 1975 पृष्ठ 413)
धारा 251 के अन्तर्गत तहसीलदार का निर्णय बिना क्षेत्राधिकार के है।

लाला बनाम भूरा व अन्य (आर.आर.डी. 1975 पृष्ठ 535)
धारा 251 केवल उस सूरत में लागू होती है जब विद्यमान अधिकारों में रुकावट की जाती है। यह धारा नये अधिकारों को पैदा नहीं कर सकती है।

नत्थूसिंह बनाम राधेश्याम (आर.आर.डी. पृष्ठ 517)
धारा 251 (1) के अन्तर्गत निर्णय के पश्चात् भी धारा 251 (2) के अन्तर्गत दीवानी न्यायालय में वाद प्रस्तुत किया जा सकता है।

ओंकार बनाम हीरालाल (आर.आर.डी. 1976 पृष्ठ 7)
कुएं से पानी लेने का अधिकार सुखाधिकार है तथा इसके लिए सक्षम न्यायालय दीवानी है।

सुरजाराम बनाम हरदेवराम (आर.आर.डी. 1976 पृष्ठ 590)
रुकावट पैदा करने से पूर्व जिस कदर रास्ता था उसकी चैड़ाई की बाबत आदेश पारित करने में ग्राम पंचायत सक्षम है।

नरेन्द्र बनाम राज्य (आर.आर.डी. 1976 पृष्ठ 597)
यदि कोई रास्ता अधिकारियों न स्वीकृत किया व उसका उपयोग होता रहा तो वह पुराना रास्ता है तथा उसमें दखल नहीं किया जा सकता।

अमीलाल बनाम दुर्गादत्त (आर.आर.डी. 1979़ पृष्ठ 501)
इस धारा के अन्तर्गत पेनल्टी नहीं लगाई जा सकती। यदि पंचायत ने पेनल्टी लगाई है तो ऐसी आज्ञा अनधिकृत है।

कवरिया बनाम नारायण (आर.आर.डी. 1982 पृष्ठ 38)
एकीकरण की कार्यवाही के दौरान नक्शा तैयार करते समय रास्ता नहीं दिखाया गया। यदि यह पाया जाय कि प्रार्थी द्वारा ऐसे अधिकार का उपभोग किया जा रहा है तो ऐसा अवरोध ग्राम पंचायत के आदेश के द्वारा राजस्थान काश्तकारी अधिनियम की धारा 251 के अन्तर्गत हटाया जा सकता है।

हनुमानदास बनाम जनता धूजपुर (आर.आर.डी. 1982 पृष्ठ 354)
राजस्व अभिलेख के अन्तर्गत मान्य रास्ते संबंधी इन्द्राज आवश्यक नहीं है।

राज्य बनाम जुगलकिशोर (आर.आर.डी. 1982 पृष्ठ 176)
एक बार राजस्व न्यायालय द्वारा किसी मामले में निर्णय देने के पश्चात् उसे पुनः उठाने पर मांग न्याय (रेसज्यूडिकेट) का सिद्धान्त लागू होगा।

ग्राम पंचायत की अधिकारिता से ंसबंधित अधिसूचना
राजस्व (ख) विभाग, राजस्थान सरकार
संख्या एफ.6 (41) रे.बी. / 60 दिनांक 17 जून 1961
राजस्थान भू राजस्व अधिनियमख्,1956 की धारा 260 के खण्ड (ख) द्वारा प्रदत्त शक्तियों के प्रयोग में और इस विभाग की अधिसूचना संख्या एफ.6 (41) रे.बी. / 10 दिनांक 17 जून 1960 के अतिलंघन में राज्य सरकार एतद्द्वारा निर्देश देती है कि-
(1) राजस्थान काश्तकारी अधिनियम, 1955 की धारा 251 की उपधारा (1) द्वारा भूमि धारक के रास्ते के अधिकार के वास्तविक उपभोग में विध्न होने पर उसके प्रार्थना पत्र के निपटारे के लिये तहसीलदार को प्रदत्त शक्ति तहसीलदार के स्थान पर उस गाँव पंचायत द्वारा प्रयुक्त की जायगी जिसमें कि वह भूमि स्थित है जिसके संबंध में रास्ते के अधिकार में विध्न डाला गया है, और
(2) इस अधिसूचना द्वारा प्रत्यायोजित शक्तियों के अन्तर्गत ग्राम पंचायत द्वारा निर्णित मामलों में दी गई आज्ञा की अपील संबंधित जिले के कलक्टर को होगी।

सुखाचार के मामलों में अपनाई जाने वाल कार्य प्रणाली
सुखाचार के मामले में आवेदन पत्र तहसीलदार को प्रस्तुत किये जायेंगे जो तृतीय परिशिष्ट के द्वितीय भाग के मद संख्या 81 द्वारा शासित होंगे। इस हेतु 50 पैसे न्यायालय शुल्क लगेगा।  इस धारा के अन्तर्गत तहसीलदार द्वारा दी गई आज्ञा की अपील कलक्टर के यहाँ होगी एवं दूसरी अपील न होकर निरीक्षण राजस्व मण्डल में होगा। अधिसूचना संख्या प-5 (21) राज/ ग्रुप-4 / 80 / 34 दिनांक 4-9-1982 के अनुसार आवेदन की प्राप्ति से 45 दिन तक अधिकारिता एक मात्र ग्राम पंचायत को है और उसके पश्चात् आवेदन पर कार्यवाही करने की एक मात्र अधिकारिता तहसीलदार को है।




इस अधिनियम मंे राजस्थान राजपत्र विषेषांक भाग-4(क), दिनांक 18.01.2012 द्वारा धारा 251क जोड़ी गई है। इस धारा का विस्तृत विवरण निम्नानुसार हैः-


धारा 251कः- अन्य खातेदार की जोत मंे से होकर भूमिगत पाईपलाईन बिछाना या नया मार्ग खोलना या विद्यमान मार्ग का विस्तार करनाः- (1) जंहा-
(क) कोई अभिधारी, अपनी जोत की सिंचाई के प्रयोजन के लिए किसी अन्य खातेदार की जोत मंे से होकर भूमिगत पाईपलाईन बिछाना चाहता है; या
(ख) कोई अभिधारी या अभिधारियांे का कोई समूह अपनी जोत या, यथास्थिति, उनकी जोतांे तक पंहुचने के लिए अन्य खातेदार की जोत मंे से होकर एक नया मार्ग बनाना चाहता है या विद्यमान मार्ग को विस्तारित या चैड़ा करना चाहता है-
और मामला पारस्परिक सहमति से तय नहीं होता है तो ऐसा अभिधारी या, यथास्थिति, ऐसे अभिधारी ऐसी सुविधा के लिये संबंधित उपखण्ड अधिकारी को आवेदन कर सकेंगे और उपखण्ड अधिकारी, यदि संक्षिप्त जांच के पष्चात उसका समाधान हो जाता है कि-
(1) यह आवष्यकता आन्त्यतिक आवष्यकता है और यह जोत के केवल सुविधाजनक उपयोग के लिए नहीं है; और
(2) अन्य खातेदार की  जोत मंे से होकर, विषिष्ट रूप से नये मार्ग के मामले मंे, पंहुचने के वैकल्पिक साधन का अभाव सिद्ध किया गया है,
तो आदेष के द्वारा, आवेदक को, अभिधारी, जो उस भूमि को धारित करता है, द्वारा सीमांकित या दर्षित लाईन केसाथ-साथ भूमि की सतह के कम से कम तीन फुट नीचे पाईपलाइन बिछाने के लिये या ऐसे ट्रैक पर, जो उस अभिधारी द्वारा जो उस भूमि को धारित करता है, दर्षाया जाए, भूमि मंे होकर, और यदि ऐसा ट्रैक दर्षित नहीं किया जाए तो लघुतम या निकटतम रूट मंे से होकर एक नया मार्ग जो तीस फुट से अधिक चैड़ा नहो, बनाने के लिए या विद्यमान मार्ग को तीस फुट से अनधिक तक विस्तारित या चैड़ा करने के लिये, उस  अभिधारी को, जो उस भूमि को धारित करता है, जिसमंे से होकर पाईपलाईन बिछाने या एक नया मार्ग बनाने या विद्यमान मार्ग को चैड़ा किए जाने का अधिकार मंजूर किया जाए, अनुज्ञात कर सकेगा।
(2) जंहा उपधारा 1 के अधीन नया मार्ग बनाने या किसी  विद्यमान मार्ग को विस्तारित करने या चैड़ा करने का अधिकार मंजूर किया जाए वहां ऐसे मार्ग को समाविष्ट करने वाली उस भूमि के संबंध मंे अभिधृति निर्वापित की हुई समझी जाएगी और वह भूमि राजस्व अभिलेखांे मंे ‘‘रास्ता’’ के रूप मंे अभिलिखित कर दी जाएगी।
(3) वे व्यक्ति, जिनको उपधारा 1 मंे निर्दिष्ट सुविधाआंे मंे से किसी भी सुविधा के उपभोग के लिये अनुज्ञात किया गया है, उक्त सुविधा के आधार पर उस जोत मंे, जिसमंे से होकर ऐसी सुविधा मंजूर की जाये, कोई भी अन्य अधिकार अर्जित नहीं करेंगे।

181 टिप्‍पणियां:

  1. dhara 251क ke anusar हमने दूसरे खेत से रास्ता हेतु रास्ता माँगा लेकिन हम ग्राम वासियों को 12 माह बीत गए लेकिन रास्ता का समाधान नहीं हुआ यह रास्ता किस्म गेर मुमकिन भी है क्या गेर मुमकिन रास्ते पर कास्तकारी कास्त कर सकता है तो वो लोग अपने खेत खसरा नंबर 214 व् 215 किस्म गेर मुमकिन रास्ता है तो इसके लिये क्या करना परेगा मेरा मोबाईल नंगर 7727040444 है मेरे से संपर्क जरुर करे हम लोग रास्ता हेतु बहुत दुखी है हमारे को एक मात्र ही रास्ता जो 200 वर्षो से खुला था लेकिन बदमास लोगे ने बंद कर दिया

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. Good morning sir main himachal ki rhne vali hu. Or mera khet h jha main mkan dalna chahti hu.. Or Muje raste ki problem Aa rhi h.. Ho Rasta kagjati nhi h but vo 100 sal Purana Rasta h... Mere pass man dalne K liye koi or Jgha nhi h mere husband b nhi h 2 shote bacche h main bhut preshan hu...... Pls Muje koi hl btaye 701871746 pr pls Muje call kre pls sir

      हटाएं
    2. गैर मुमकिन रास्ता अगर पहले से दर्ज है तो आप तहसीलदार को एप्लीकेशन प्रस्तुत कर अवरूद्ध रास्ते को पुन: चालू करवा सकते हो

      हटाएं
    3. हमारी एक समस्या का समाधान कर दो खेत पर जाने का रास्ता हो

      हटाएं
  2. Sir please rassta ka liya Marg darshan kijiya ? Mob. 8417908291

    जवाब देंहटाएं
  3. राजस्थान काश्तकारी अधिनियम 1955 की धारा 251 क के सन्दर्भ में विशेष विवरण कृपया उपलब्ध करवाने का श्रम करें |

    जवाब देंहटाएं
  4. सर जिस कस्बे में सरकारी रोड़ पड़ जाए वो रास्ता व्यक्तिगत हो सकता है क्या या सरकारी रास्ता माना जायेगा

    जवाब देंहटाएं
  5. A Meena female wrote a un registered wasiast June 1995to brahman female during care of her.she hated from Meena caste. She has no relatives. How it can be transferred to brahmin female Lalit 9929222088

    जवाब देंहटाएं
  6. A Meena female wrote a un registered wasiast June 1995to brahman female during care of her.she hated from Meena caste. She has no relatives. How it can be transferred to brahmin female Lalit 9929222088

    जवाब देंहटाएं
  7. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  8. श्री मान हमने धारा 251 क के अंतर्गत रास्ते की मांग की है,परिवाद दायर किये हुए 2 वर्ष होने को आये लेकिन अभी तक रास्ते का कोई समाधान होते हुये नजर नही आ रहा । कभी 15 दिन कभी 7 तो कभी महीने की तारीख मिलती है। हर तारीख को इस उमीद के साथ जाते है कि आज तो कुछ होगा लेकिन दिन भर कोर्ट मे बैठ के शाम को निराश होकर अगली तारीख लेकर फिर घर आ जाते है
    जिस जमीन के लिये रास्ते की मांग की है वहाँ न केवल खेती कर रहा हू बल्की 20 साल से अपने पूरे परिवार के साथ रह भी रहा हू । बच्चो को रोज स्कूल ले जाने -लाने का वक्त हो या फिर बाजार से खेत या घर के लिए सामान लाने के लिए वर्तमान मे जिस काश्तकार के खेत का उपयोग करते उनसे रोज अपशब्द सुनने पड़ते है।श्री मान जिस किसी के पास यदि कोई समाधान हो तो जरुर बताये
    संपर्क-9784300905

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. Unknown30/10/ 2019 को 11:37 pm
      श्री मान हमने धारा के अंतर्गत रास्ते की मांग की है,परिवाद दायर किये हुए 2 वर्ष होने को आये लेकिन अभी तक रास्ते का कोई समाधान होते हुये नजर नही आ रहा । कभी 15 दिन कभी 7 तो कभी महीने की तारीख मिलती है। हर तारीख को इस उमीद के साथ जाते है कि आज तो कुछ होगा लेकिन दिन भर कोर्ट मे बैठ के शाम को निराश होकर अगली तारीख लेकर फिर घर आ जाते है
      जिस जमीन के लिये रास्ते की मांग की है वहाँ न केवल खेती कर रहा हू बल्की 20 साल से अपने पूरे परिवार के साथ रह भी रहा हू । बच्चो को रोज स्कूल ले जाने -लाने का वक्त हो या फिर बाजार से खेत या घर के लिए सामान लाने के लिए वर्तमान मे जिस काश्तकार के खेत का उपयोग करते उनसे रोज अपशब्द सुनने पड़ते है।श्री मान जिस किसी के पास यदि कोई समाधान हो तो जरुर बताये
      संपर्क-916377426533

      जवाब दें

      हटाएं
    2. आपका वकील ढीला है, नही तो इतना समय लग ही नही सकता।

      हटाएं
  9. मेरे स्वयं की भूमि है उसके आगे दूसरी खातेदारी भूमि है उन्होंने आगे से रास्ता बंद कर दिया है इसलिए हम क्या करें कोई उपाय बताएं

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. सर आप रूल 251क कास्तकारी अधिनियम के अंतर्गत तहसीलदार के समक्ष एक वाद दायर करो।

      हटाएं
  10. sir humre puvaz pidiyo se rah rahe h vaha jane k liy rastha nhi h beech me kuch khatedaro ki zamin h vo aay din rasta band kar dete h humhe raste ke karan dukhi h kripya nye raste k liy suzav de plz

    जवाब देंहटाएं
  11. मेरे राजस्व ग्राम गुर्रा ग्राम पंचायत पलासमा तहसील गोगुन्दा जिला उदयपुर में ग्राम पंचायत द्वारा वर्ष 2008, 2009,2013 में नरेगा योजना के अंतर्गत वितीय स्वीकृति द्वारा कार्य कराया गया था , ग्रामीण उस रास्ते का परम्परागत कदीम उपयोग करते आ रहे है , परन्तु गाव के ही एक व्यक्ति वरदी सिंह पुत्र गणेश सिंह द्वरा रास्ते मे पत्थर द्वारा चुनाई करके आने जाने का रास्ता रोक दिया है जिससे गांव में कोई वाहन नही आ सकते है तुरन्त प्रभाव से कार्यवाही करते हुए कानूनी कार्यवाही फरमावे ।

    जवाब देंहटाएं
  12. Hmare khet ka rasta nhi h or etne din to raji numa jate te ab wo log mna kr diya h sir 8875510380

    जवाब देंहटाएं
  13. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  14. हमारा भी एक समस्या का समाधान कर दो मेरे खेत पर जाने का मार्ग दूसरे लोगों ने बन्द कर दिया है हम खेत से बाहर भी नही जा सकते है बोहत टाईम से बन्द पड़ा है आप कुछ करो मै जिला जालोर तहसील रानीवाडा गाँव डूंगरी भगतो का वास से हू

    जवाब देंहटाएं

  15. पुश्तेनी जमीन को दादा ने 2003 में गिरवी रखी, 2007 में उनकी डेथ हो गई। फिर 2012 में पापा और दादी ने गिरवी जमीन का विक्रय अनुबंद कर दिया। इस दौरान4 किश्तों में 2 लाख 30 हजार रुपये हमने प्राप्त किये। कब्जा 2003 से ही सामने वाली पार्टी के पास होकर खेती वही कर रहे हैं। दादा के हम 5 पोते पोती है। हम लिया हुआ पैसा चुकाने को तैयार है, पर पार्टी जमीन वापस हमको नहीं देना चाहटी है। वो कहती है कि जमीन वापस चाहिये तो 27 लाख रुपये दे दो। 2 लाख 30 हजार के 27 लाख कहा उचित है। हमने खेती भी तो नहीं कि है। अब हम किस तरह जमीन वापस ले सकते हैं।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. दादाजी ने ज़मीन गिरवी रखने के लिखित कि हुई हैं
      या दो लाख तीस रुपए उधार लिए थे
      पापाजी ने दादीजी ने ज़मीन बैच दीं हैं जमीन कि
      रजिस्ट्रेरी करवा दीं हैं जमीन का म्युटेशन हों गया हैं आपका कोई कानूनी हक़ नहीं बनता हैं आप आपसी सहमति से मिल बैठ कर समझोता कर सकते हों वकील कोर्ट कचहरी में फंसे तो पैसा फालतू में बर्बाद होगा !! धन्यवाद

      हटाएं
  16. सर मेरे घर

    का रास्ता बन्द है क्या करे बताऐ
    6375350716

    जवाब देंहटाएं
  17. श्री मान हमने धारा 251 क के अंतर्गत रास्ते की मांग की है,परिवाद दायर किये हुए 5 वर्ष होने को आये लेकिन अभी तक रास्ते का कोई समाधान होते हुये नजर नही आ रहा । है ओर वैसे हमारा फैसला रैवन्यू बोरड अजमैर से आ चूका है फीर भी SDM शर डिमांड रासी नही निकाल रहे है ओर हम जो जमीन कि DLC रेट के अनूसार राशी भरने कै लिए त्तायार है फीर भी वो तारीख आगै आगै दैते जाते है 15 दिन कभी 7 तो कभी 1 महीने की तारीख मिलती है। हर तारीख को इस उमीद के साथ जाते है कि आज तो कुछ होगा लेकिन दिन भर कोर्ट मे बैठ के शाम को निराश होकर अगली तारीख लेकर फिर घर आ जाते है
    जिस जमीन के लिये रास्ते की मांग की है वहाँ न केवल खेती कर रहा हू बल्की 5 साल से अपने पूरे परिवार के साथ रह भी रहा हू । बच्चो को रोज स्कूल ले जाने -लाने का वक्त हो या फिर बाजार से खेत या घर के लिए सामान लाने के लिए वर्तमान मे जिस काश्तकार के खेत का उपयोग करते उनसे रोज अपशब्द सुनने पड़ते है।श्री मान जिस किसी के पास यदि कोई समाधान हो तो जरुर बताये

    मैरा गांव पोस्ट :रणोदर नयागांव
    तहसील :चितलवाना
    जिला:जालोर
    राज्य राजस्थान
    ACB
    MANGILAL 9929835329

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. Bhai aapke ajmer board k dicision ki complete copy mere whats app no par send kro.....9461826633

      हटाएं
    2. मै हिंडवाड़ा गांव, चितलवाना से हूं मेरे खेत की बाड़ नर्मदा नहर से टच होती है पर 2 जने ने रास्ता रोक लिया है।

      हटाएं
    3. रेवेन्यू बोर्ड अजमेर के फैसले के खिलाफ कोई अपील नहीं हुई अपील कि निर्धारित समय सीमा निकल चुकी है तो आप अच्छा वकील किजिए वह SDM कोर्ट में उचित कार्रवाई कर जल्दी डिमांड नोटिस जारी करवा देगा केस में पेरवी ढंग से किजिए यह कोई बड़ी समस्या नहीं हैं वकील निपटने में सक्षम होते हैं!! धन्यवाद

      हटाएं
  18. यह जानकारी आपके गाव मे आदुराम पुत्र थानाराम ताडा गाव रनोदर से ली जाए आपको जरुर देंगे इस जानकारी के वो मारे है 9929187263 सम्पर्क किया जाए मेरा नाम लेलेना मेरा नाम देवाराम सुन्ताकोई केरिया वर्तमान मे बाड़मेर शॉप न.8

    जवाब देंहटाएं
  19. मेरा भाई मुझे खेत में नहीं जाने देता है जबकि हमारा खाता अभी सामलाती है मै क्या करू please mo.9001868300

    जवाब देंहटाएं
  20. सरजी, हमे हमारे खेत जाने के लिए कोई रस्ता नही है। तो क्या करे।

    जवाब देंहटाएं
  21. सब पृसन करते है
    कोइ उतर नहि देता उतर हहि नही कया

    जवाब देंहटाएं
  22. मेरे खेत में रास्ता नहीं है। जंहा से रास्ता निकल सकता है वह ओधौगिक प्रयोजनार्थ कन्वर्ट हो चुकी है ।क्या मुझे धारा 251क के द्वारा रास्ता मिल सकता है ।

    जवाब देंहटाएं
  23. Road se 2 biga dur khet hone Ke bavjud khet me Jane Ke liye Rasta nhi mil rha hai rasta dilane ki koshish kre

    जवाब देंहटाएं
  24. Sdm ne fesla kiya to raa me apil le le to phir file rimond kar diya phir sdm ne fesla diya to us party ne raa me apil ki to us ko phir rimond kiya ja rha hai do bar fesla hone ke bad bhi file rimod kese Hoti hai or rasta khul gyA hai phir bhi raa cort barmer phir us parti ke pakas me fesla kar rhi hai Ye kese hoga rasta katar ho suka hai pese bhi bhar diye Uska Kus samdhan btaye Plzzz 9537150358
    Barmer Rajsthan

    जवाब देंहटाएं
  25. 251a me fesla ho suka hai phir bhi koi samadhan nai ho rha hai or rasta khul gyA hai phir bhi Vo party ko raa cort Barmer Uske paks me fesla kar rhi hai plzzzzzz help
    Barmer Rajsthan
    9537150358

    जवाब देंहटाएं
  26. सर जी हमारे चारों तरफ से मार्ग बंद है और किधर भी जाने का रास्ता नहीं है कृपया करके आप मार्ग दिलाने की कोशिश करें आज भाई भाई का नहीं है हमारे चारों तरफ से वह रास्ता बंद कर रखा है और कहीं पर सड़क 100 मीटर की दूरी पर है क्या यह सॉल्यूशन हो सकता है मारक की अति आवश्यकता है कुछ भी करके मार्क का सॉल्यूशन हो सकता है क्या और कई बार आने जाने के लिए गाड़ी भी नहीं निकाल सकते हैं और गाड़ी भी घर से दूर छोड़ कर आनी पड़ती है धारा 251 के तैत मार्ग की सुविधा है क्या कोई भी सोल्यूशन हो तो संपर्क सूत्र7665016693 प्लीज सॉल्यूशन एंड एडवाइज गिव मी थैंक यू सो मच

    जवाब देंहटाएं
  27. आपको काश्तकारी अधिनियम 1955 की धारा 251(A) के तहत SDM के समक्ष वाद दायर करना चाहिए ।

    जवाब देंहटाएं
  28. श्री मान यदि आपकी कृषि भूमि है तो आपको अपने खेत तक पहुंचने हेतु काश्तकारी अधिनियम 1955 की धारा 251 (A) के तहत SDM के समक्ष वाद दायर करना चाहिए। आपको रास्ता DLC की दुगनी रेट के तहत उपलब्ध करा दिया जायेगा।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. उपखंड अधिकारी ने यह कहते हुए मेरा प्रार्थना पत्र खारिज कर दिया है कि आपको डीएलसी से नहीं आपको भूमि के बदले भूमि देनी होगी अन्यथा आपका प्रार्थना पत्र खारिज कर दिया जाएगा मेरे द्वारा बार-बार यह निवेदन करने पर की में डीएलसी की दुगनी दर से राशि भरने को तैयार हूं और मुझे रास्ता दिया जाए उपखंड अधिकारी ने भूमि के बदले भूमि नहीं देने पर प्रार्थना पत्र खारिज कर दिया क्या यह सही है

      हटाएं
  29. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  30. Sir hmare khet ke bagal se ek rasta hai joki unlogo ne tod kr unke khet me mila liya ab vo hmare khet se rasta nikal rahe hai jo ki narega ke dwara niklega usko nakse ke anusar nikal ne keliye mai kya kru

    जवाब देंहटाएं
  31. सर हमारे पिताजी के नाम दादाजी के हिसे की जो जमीन है उसमे दादाजी की जो रहवासी गैरममकीन ढाणि(मकान)जो की १९६३ से किसी दुसरे पक्ष के नाम बोल रही है और हमारा लगभग ८० बरस से उस ढाणी पर हमारा कबजा है ईसका किया िकया समाधान है ७५६८२३२०३५ मोबाईल नं

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. रहवासी गैर मुमकिन ढाणी (मकान) को अपने नाम करवाने का उप खंड अधिकारी महोदय के कोर्ट में दावा किया जाएं उसमें यह निवेदन किया जाएं कि यह नाम ग़लत दर्ज हो गया था सही में यह ढ़ाणी मकान हमारा हैं अच्छा वकील किजिए आपका नाम हो जायेगी !! धन्यवाद

      हटाएं
  32. मेरे खेत में जाने का रास्ता नई ह मेरे खेत के आगे 2 किसे ओर के खेत है मेरे को वहां से रास्ता लेना है मेंरे खेत पर जाने का ओर कोई रास्ता भी नही है क्या मेरे को रास्ता मिल सकता है और मिल सकता ह तो कैसे
    Plz ans me

    जवाब देंहटाएं
  33. Mere ko bhi rasta lena h mere khate ke age do kise or ke khate h me kse rasta lu btao

    जवाब देंहटाएं
  34. नमस्ते सर जी मेरे मकान से निकलने का रास्ता पडोसी द्वारा नहीं दिया जा रहा है क्या करे ,! ..कहा शिकायत दर्ज कराए

    जवाब देंहटाएं
  35. खेत से गाँव की ओर जाने के लिए कोई रास्ता नहीं है हमें फसल बोने के बाद बहुत परेशानी उठानी पड़ती है

    जवाब देंहटाएं
  36. Sir mere khet me rasta nhi hone se me bhut dukhi hu or muje raste dilwane k kast kare Mera mobile no 8875838470

    जवाब देंहटाएं
  37. Sir mene dhara 251ke tahat rasta katvaya par jiske khet mese rasta nikla unhone rr court me St lagva diya ab mere ko kya karna hoga
    Please sir mujhe sujhav de

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. Hum 4 पीढ़ियों se kheti kar rah he lekin humara 1/2khet dusre ke naam he.... Lekin hum 70.80 salo se us pe kheti kar rah he.. To vo humhare naam kaise hoga

      हटाएं
  38. सर कोई नया कानून लाओ ताकि हर आदमी को सुविधा मिल सके सरकार तो धारा लगा देती है लेकिन अगला झगड़ा करता है उसके लिए जेल या जुर्माना होना चाहिए

    जवाब देंहटाएं
  39. सर मेरे घर के आगे भी रास्ता बंद है क्या किया जाए को रिकॉर्ड में नहीं है इसलिए मैं कोई भी जवाबी कार्रवाई नहीं मिल रही

    जवाब देंहटाएं
  40. मे रती मोहम्मद तहसील अलवर पंचायत समिती उमरैण ग्राम पंचायत जटियाना अलवर का निवासी हू। हमारे घर के लिए पक्का रास्ता नही हे सिर्फ कच्चा हे जो दूसरों के खेतो मे से होकर आता हे जो करिब 100 वर्ष से भी ज्यादा पुराना हे खातेदार उसे बनाने नहीं देते मलबा भी नही डालने देते चौमासे मे रास्ता बन्द हो जाता हे सरपंच वोट के लिए ज्यादा जोर नहीं देता। ये रास्ता करीब 10 या 12 घरो का हे बच्चों को स्कूल जाने के लिए कोई साधन नही जा सकता बहूत बडी समस्या हे क्या इसका कोई समाधान हे। हे तो केसे है ओर इस समस्या को लेकर कहा जाये। 9829814507 plz help us plz

    जवाब देंहटाएं
  41. Sir.mere.khet.me.jane.ke.liye.rasta.nhi,h.aage.dusre.ki.jmeen.h.wo.roj.roj.ldae.krta.h.sir.help.me

    जवाब देंहटाएं
  42. Mujhe bhi apane farm jane ke liye raste ki jarurat he
    Kese samadhan ho suchna de

    जवाब देंहटाएं
  43. मौके पर कदीमी रास्ता है। राजस्व रिकॉर्ड सरकारी पड़त भूमि है। क्या धारा 251क के तहत रास्ता मिलेगा।

    जवाब देंहटाएं
  44. मेरे दादा के दो पुत्र है जो एक पुत्र दूसरे भाई को 1953 में गोद दिया 1961 में मेरे दादा को जमीन एलॉट हुई जो सेटलमेंट के दौरान दोनों के नाम आ गए नाम हटाने का रास्ता बताओ

    जवाब देंहटाएं
  45. सर हमारे चारों तरफ से रास्ता बंद है और आने जाने में बड़ी समस्या आ रही है जिस जिसका तिवारी माफ करके निकाल दिया उसमें लोगवा परेशान करते गाली गलौज करते हैं और जो बाद की बातों को लाते सामने इससे हमको और बच्चों को स्कूल जाने के लिए कोई रास्ता नहीं है इससे इस कारण शिक्षा के मामले में भी गिरावट आ रही है और बच्चों को पूरी तरह से शिक्षा नहीं मिल पा रही है छोटे बच्चे को तो जाना ही दुर्लभ हो रहा है और कोई प्रोग्राम फंक्शन होता है तो आने जाने में साधनों को रोड पर खड़ा करना पड़ता है बड़े घर की दूरी से 2 किलोमीटर है हमारा रास्ता सवाई माधोपुर रोड से होते हुए नौगांव और चौकी कि गांव गांव की सीमा सीमा में होते हुए कैमरी की ढाणी तक जोड़ा जाए और इसे आगे बढ़ाया जाए तो 9 गांव और चौकी कि जो रोड जा रही है 52 बड़ौदा के लिए छोड़ दिया जाए हमको इससे कोई परेशानी नहीं है और इस रास्ते के रिपोर्ट तहसीलदार साहब के पास भी दर्ज हो रही है और इसके पहले भी कार्रवाई कर चुके थे जो किसीकिसी प्रकार का समाधान नहीं हुआ तहसील गंगापुर सिटी जिला सवाई माधोपुर ग्राम पोस्ट नौगांव कैमरी बालों की ढाणी मेरा नाम कमल सैनी मोबाइल नंबर 7689870957 और इशितानी में रहते हुए करीब 25 साल से ज्यादा हो चुके हैं जो अब तक रास्ता नहीं है इसका सर प्लीज आपसे रिक्वेस्ट है कि इसकी जल्दी से जल्दी लाओ कार्रवाई करवाई जाए हम आपके आभारी रहेंगे नाम आप

    जवाब देंहटाएं
  46. सर अपने खेत में आने जाने के लिए रास्ता कैसे मिलेगा जबकि नक्शे के अंदर रास्ता नहीं है अगर रास्ता लेना हो तो उसके लिए क्या कुछ करना पड़ेगा उसको पैसे देने पड़ेंगे या उसको इतनी जमीन देनी पड़ेगी। सर कृपया करके मेरी इस समस्या का समाधान करें

    जवाब देंहटाएं
  47. सर मेरे गांव में सन 1990 से चकरोड है परन्तु गाव के एक लोग का जमीन चकरोड के दूसरे तरफ है उन्होंने चकरोड पर कड़ांजा नहीं लगवाने दिया और चकरोड खेत की जुताई करते समय और वारिस में समाप्त हो गया है गाव के 60% आबादी उसे रास्ते से निकाल रहे है चकरोड किसी के चक में नहीं है और ना ही सरकरी अभिलेख में है रास्ता खेत के विकृत वाला आदमी ही छोड़ा था रास्ता देख कर हम सभी के माता पिता जमीन कि खरीदारी किए थे आज हम सबको बरसात के मौसम में 3 महीने तक 3 से 4 फीट पानी में से निकालना पड़ता है
    कृपा करके 8081309776 प्र काल करके सुझाव दे
    आपका अती महान कृपा होगी

    जवाब देंहटाएं
  48. सर मेरी भी एक समस्या है रिकॉर्ड के अनुसार कोई रास्ता नहीं है एक कुआं है सुखा ओर उस कुएं के लगकर हमारी भुमी है जिसे सवाई /बजडी है जिसमें सभी के नाम बोल रहे हैं और उसमें से 8साझीदार रास्ता की मांग कर रहे हैं और 4साझीदार मना कर रहे हैं 8साझीदार का पहले से रास्ता था और अभी आने जाने के लिए रास्ता है लेकिन वो उस कुएं के पास से रास्ता लेना चाहते हैं जहां मकान बना दिया गया है और आगे गेट नही लगाने दिया गया है और हमारे साथ लड़ाई लड़कर लाठी के बल पर मकान के पास से जाते हैं और जो उपर रास्ता है वहां से नहीं जाते हैं 251क के अनुसार क्या उन्हें घर के पास से रास्ता दिया जाएगा जबकि उसके आने जाने के लिए दो तरह से रास्ता है पहले जो रास्ता था उसे उन्होंने बंद कर दिया गया है क्या अब उन्हें घर के पास से रास्ता दिया जा सकता है। जबकि 251क कि शर्त के अनुसार उनके लिए उपर से रास्ता है जो अभी और साझीदार आते जाते हैं कृपया बताएं मेरा फोन नं 9106230456 जयनारायण मीणा

    जवाब देंहटाएं
  49. Sir ji ham bhi bhut pareshan h 7891744020
    Dharmendra Meena
    Maniram PURA POST-BAJHEDA HINDCITY
    Karauli Rajasthan

    जवाब देंहटाएं
  50. Sir मेरे खेत मे भी आने जाने का रास्ता नहीं है इसका कोई उपाय खोजने का कष्ट करें

    जवाब देंहटाएं
  51. सर जी मेरे खेत में जाने के लिए रास्ता नहीं है पहले था जो कुछ लोगों ने बन्द कर दिया है मैं पिछले 15 साल से तहसील व sdm के चक्कर काट रहा हूँ उन लोगों का राजनीतिक दब दबा होने से हमें रास्ता नहीं मिल रहा है अब मैं क्या करूँ please My help 9680586315


    जवाब देंहटाएं
  52. Chirag Purohit 30/10/2019 को 7:58 am
    मेरे स्वयं की भूमि है उसके आगे दूसरी बीना काते की भूमि है उन्होंने आगे से रास्ता बंद कर दिया है इसलिए हम क्या करें कोई उपाय बताएं मो.6377426533

    जवाब देंहटाएं
  53. श्रीमान जी मैंने मेरे पड़ौसी के खेत से रास्ता लेने हेतु 251क के तहत एस डी एम के यहां एक वाद 18महीने पहले दायर किया था लेकिन अभी तक भी इसका निस्तारण नहीं हुआ है आज की तारीख में हुई सुनवाई में मैंने एस डी एम से इस संबंध में बात की तो उन्होंने कहा कि आपको रास्ते के लिए जितनी जमीन चाहिए उसकी दुगुनी जमीन परिवादी को देकर रास्ता ले सकते हो।
    कृपया यह बात स्पष्ट कराने का कष्ट करावें कि उक्त अधिनियम के तहत जमीन की डी एल सी रेट से दुगुनी कीमत दिलवाने का प्रावधान हैं या फिर जमीन के बदले दुगुनी जमीन

    जवाब देंहटाएं
  54. सर हमारे मेघवालों की बस्ती नया खरंटिया खरंटिया सिणधरी बाड़मेर राजस्थान तीस घरों के साथ एक प्राथमिक विद्यालय हैं मगर रास्ता नहीं है क्या करें 6350188066

    जवाब देंहटाएं
  55. सर मेरे घर का रास्ता बन्द हैं क्या करें 9973537485

    जवाब देंहटाएं
  56. २५१a के सरकार के पैसे konse हेड में डालेंगे

    जवाब देंहटाएं
  57. Sal Se Mere Khet Mein Mere Ghar per Rah raha hun lekin mera Ghar Ke Liye Rasta Nahin Hai Uske liye Main Kya Karun mera mobile number

    जवाब देंहटाएं
  58. मेरी खेत के लिए रास्ता चाहिए जो भी चारों तरफ से बंद है तो रास्ता कैसे लिया जाए

    जवाब देंहटाएं
  59. सर पीडब्ल्यूडी ने स्वीकृत रास्ते को छोड़कर बैलगाड़ी वाले रास्ते को बना दिया है अब सरकारी जो रास्ता पहले से स्वीकृत था अब नहीं बना रही है

    जवाब देंहटाएं
  60. Hame bhi ghar se road tak jane ka rasta nahi hai ghar ke aage dusre ka jameen hai Kia kare

    जवाब देंहटाएं
  61. Agar kisi ke makan ke do raste hai aur ek raste par najdik see sthayi awrodh r.c.c.ke structure dwara utpann Kiya jata hai to Kya ye sukhachar ka Hanna hai .

    जवाब देंहटाएं
  62. जागीर ख़तम होने से पहले का रिकॉर्ड कहा मिलेगा ,राजस्थान

    जवाब देंहटाएं
  63. आबादी भूमि में अगर किसी ने आम रास्ते को अवरुद्ध किया तो उसको कैसे खोला जाएगा,

    जवाब देंहटाएं
  64. Sir ji namaskar, mere khet ka rasta dusare ke khet me se h, vo mujhe aae din pareshan karte h, pichhle 20 sal se hum usi marg se apni kheti ka kam kr rahe h.ye rasta jamin ki registry me bhi darshaya gaya he. Please sir is samasya se bahar nikalna ke liye maargdarshan kare

    जवाब देंहटाएं
  65. सर हमारे पुस्तेनिक जमीन है पर रास्ता नहीं है कभी इधर से कभी उधर से निकलते है तो लोग बता नहीं सकते किया किया बोलते है plz.. कोई समाधान निकालिये 8890718518

    जवाब देंहटाएं
  66. सर हमारे पुस्तेनिक जमीन है पर रास्ता नहीं है कभी इधर से कभी उधर से निकलते है तो लोग बता नहीं सकते किया किया बोलते है plz.. कोई समाधान निकालिये 8890718518 नागौर मुंडवा खजवाना

    जवाब देंहटाएं
  67. सर हमारे घर के सामने रोड से सटा हुआ एक पुश्तैनी कुआं है जो पड़ोसी के खेतमें भी सटा हुआ है पड़ोसी धमकी देता है कुआं पटवा देंगे कुवे का रास्ता नहीं दे रहा है कुए के सामने घर बनाने जा रहा है सर इसके लिए क्या कानून है कुछ मदद हो सकती है

    जवाब देंहटाएं
  68. सर हमारे खेत पर जाने का रास्ता नहीं हमारे खेत पर जाने का रास्ता बीच में आने वाले खेत मालिक ने रोक रखा है रास्ता मांगने पर वह मना कर देता कृपया कृपया कर हमें रास्ता दिलवाने का मार्ग बताएं

    जवाब देंहटाएं
  69. सर जी.क्या दो.गांवो की सीमाओ के बीच कोई सरकारी.रास्ता होता है या कोई जमीन सरकार के द्वारा छोडी जाती है

    जवाब देंहटाएं
  70. मेरा खेत रास्ते के अभाव में चारों ओर अन्य खेतों से बंद है कृपया मुझे रास्ता लेने का प्रोसेस बताएं सर आपकी बड़ी कृपा होगी

    जवाब देंहटाएं
  71. मेरे मकान को बने 25 साल हो गए अब दूसरी पार्टी रास्ता बंद कर रही है,इसके लिए समाधान बताने का कष्ट कीजियेगा

    जवाब देंहटाएं
  72. मेरे मकान को बने 25 साल हो गए अब दूसरी पार्टी रास्ता बंद कर रही है,इसके लिए समाधान बताने का कष्ट कीजियेगा

    जवाब देंहटाएं
  73. सर जी मेरे खेत तक सरकारी जमीन पर रास्ता था ।लेकिन मेरे खेत से पहले वाले दोनों खेत वालों ने उस पर कब्जा करके ।मेरे खेत का रास्ता छ साल से बंद कर दिया।रास्ता के लिए मुझे क्या करना चाहिए।प्लीज मार्गदर्शन करें।

    जवाब देंहटाएं
  74. Me ghar se main bus stand road ka raasta lagta h jo 250 metar ka h jis me 220 metar mere khet me raasta h or baaki 30 metar agle ke khet me lagta h usne raasta band kar diyaa h or aane jaane me baadha kar reha h maine 251 ka case bhi kar rekha h lakin koi samdhan nahi ho paa reha h.. Mera gram chandwa
    Teh. - malsisar Distrct-jhunjhunh h
    Mera mobile number -9610016962
    Plz muje koi advies dijye

    जवाब देंहटाएं
  75. मेरे गावं से दुसरे गावं जाने के लिये रास्ते सम्बंधी नियम क्या है! जब की मेरे गावं की सीमा तक रिकोर्ड मे रास्ता दर्ज है ऒर सामने वाले गावं मे भी सामने से रास्ता अा रहा है़ केवल एक खसरे मे रिकोर्ड मे दर्ज नही है, जब की ये आम रास्ता है जो कई गावो को जोड़ता है़, मुझे मार्गदर्शनः दे मेरे मोबाइल no. 8003030135,Surgyan Singh Gurjar

    जवाब देंहटाएं
  76. Sr Alwar Rajasthan se
    श्रीमान हमारा घर करीब 90 साल से बना हुआ है मतलब नक्शे पर ढाणी बसी हुई है कुछ सालों पहले रास्ता बंद कर दिया गया अब हमें बहुत प्रॉब्लम हो रही है कुछ कुछ हो सकता है तो प्लीज हेल्प मी 7878211531

    जवाब देंहटाएं
  77. Sar Raste ke Vivad mein aapsi bhaiya ke sambandh Sheru ko a rahi hai 2017 se a Gram Panchayat himmatpura shergarh Jugni DLC katauti karte hue bhi Hamen Rasta Nahin mil raha hai Hamen kya karna chahie Hamen Jugni dear Se Bhari Aage wali party Ne DLC return kar de iski vajah se Humne aage kya karna chahie vah Aage Rasta Humko milane wala hai Yah Na milane wala hai Hamen Kuchh sujhav Hriday ATI Aapki Kripa Hogi

    जवाब देंहटाएं
  78. Ser raste ke liy ham bahut paresan h or kuch badmas log awed rup se kabja kar rakha h es se kafi niwasi apne khet ko nahi jotate or bacho ko school jane me bahut paresani ka samna karna Pad raha h plz help me gram panchayt Nawalri ward no 12

    जवाब देंहटाएं
  79. Kya apne khet se gujarne wale raste ko kitna bhi ghumaya ja sakta h , मनमर्जी से

    जवाब देंहटाएं
  80. सर मेरा नाम नरेन्द्र नागर हैं,मे ग्राम पंचायत कवँरपुरा मण्डवालान तहसील खानपुर जिला झालावाड़ राजस्थान का निवासी हूं। हमारे गाँव कवँरपुरा मण्डवालान मे शमशान राजस्व रिकॉर्ड के अनुसार 9 बिस्वा खातेदारी की जमीन मे स्थित हैं,परन्तु राजस्व रिकॉर्ड के अनुसार शमशान मे जाने के लिए कोई आम रास्ता नहीं है। शमशान के आस-पास
    खातेदारी वाली जमीनें आ रही है। जिससे गाँव वालों को काफी परेशानीयो का सामना करना पड़ रहा है,कुछ उपाय हो सकता है तो उत्तर दीजिए। मो.7568193999

    जवाब देंहटाएं
  81. Sir mere home ke liye rasta chiye.kya keru sir please koi rasta beto

    जवाब देंहटाएं
  82. सर किया धारा 251(क) के तहत मार्ग दिलवाने का दावा करता है तो इन सभी लोगों का क्यों नहीं हुआ जिनको पाँच पाँच वर्ष हो गये हैं आज मेने भी याचिका दायर की है रास्ता हो जायेगा किया सर

    जवाब देंहटाएं
  83. सर हमारे रास्ता का वादा कोर्ट में चल रहा हे जहां से रास्ता चाह रहे हैं उसके नजदीक बडा धोरा से जहां सामने वाले जमीन राज्य हक़ में समर्पण कर दी जहां साधन नही चल सकतें है अब समतल जमीन में रास्ता होगा या नहीं होगा

    जवाब देंहटाएं
  84. Hamare khet ke raste ke liye 5 sal ho gaye lekin abhi tak koi oye court ke aadesh ke anusar rasta nahin mila hai aur mukadma Rajesh court mein chal raha hai har bar tarikh tarikh tarikh

    जवाब देंहटाएं
  85. Ek aam aadami ke liye khet ka rasta bahut jaruri hai lekin pados walon ki Tarah taraf se rasta ne Dene ke Karan 5 sal sechakhet ka rasta band hai aur7690092929
    kisan aadami apne liye aamdani ko ghar ka kharcha kaise chalayen

    जवाब देंहटाएं
  86. श्रीमान जी मे एक ऐसा विवाद बताना चाहता हूं जहाँ एक विधवा महिला अपने 4 लड़कियों के साथ रहती है जहाँ उनका खेत मैं मकान है और उनको रास्ता नहीं है उनकी इस समस्या का समाधान बताये उन्होंने एक बार जिलाधिकारी मोहदय को प्राथना भी की पर उनकी कोई सुनवाई नही हुई है

    जवाब देंहटाएं
  87. अभी आज कल रास्ते के मामले मै लोग बहूत दूखी
    मैरा भारत सरकार से अनूरोध है आप गरीब लोगो को रास्ता दिलवाने कै लिऐ ऐक सक्त कानून बनवाया जाऐ जो भी रास्ता रोकने की कोसीस करत है ऊन को 10 साल कि आजीवन कारावास का परावधान किया जा तब यह लोग रहेगे रास्ता रोकते

    ओर यह नेता चोर लोग है
    यह सब sdm अधिकारी के ऊपर फूल दबाव
    बनाते है तब sdm ओरडर नही करता है
    मामला सब राजनिती के कारण खराब होता है

    हमारा भी रास्ते का मैटर था पर ऐक बहूत
    अच्छे sdm आऐ थे ऊन होने ओडर कर दिया।
    बाद मै नेता लोग ने। ओडर केसल के लिऐ बहूत कोसीस कि पर मामला सेट हो गया sdm साब कि वजह से
    अभी हमारा डिमाड रासी भी जमा हो गया है
    लग भग 95% काम पूरा हो चूका है
    मैरा परिचय
    बिशनोई मागीलाल खावा
    गाव पोस्ट रणोदर
    तहसिल चितलवाना
    जिला जालोर
    राजस्थान

    जवाब देंहटाएं
  88. Sair ji hamare ganw ki paki road se dhahar me Aane ka Rasta nakse me kta huwa ha lekin kuchha kastkaru ne us pe Atikarman kar liya us Atikarman ko hatane ke liye kya kiya jaye karpya koe kanuni salah btaye

    जवाब देंहटाएं
  89. Sair ji hamare ganw ki paki road se dhahar me Aane ka Rasta nakse me kta huwa ha lekin kuchha kastkaru ne us pe Atikarman kar liya us Atikarman ko hatane ke liye kya kiya jaye karpya koe kanuni salah btaye

    जवाब दें mo.no.9829258619 pe koe sujhaw do

    जवाब देंहटाएं
  90. Sir Hamare khet Mai Jane ki liye tau ji ke khet se hokar Jana padta tha tau ji ne Apne zamen kese ko beach de ab vo aadmi hame Apne zamin se hokar nhi nikalne de Raha h to kya kare upaya btaye 9783445533

    जवाब देंहटाएं
  91. Sir मै ram kuber up siddhartnagar से ahiroli tiwari से हू मेरे परोसी मेरे बाबा दादा ने अपने jamine से रास्ता diyae थे अब उषा rasate के wajese बहुता प्रॉब्लम हो रहा है उषा rasate को बंद करना है pls कोई उपाय बताय 9935324595

    जवाब देंहटाएं
  92. क्या गैर मुमकिन बाड़ा सिवायचक भूमि से खेत पर जाने के लिए रास्ता दिया जा सकता है या नहीं

    जवाब देंहटाएं
  93. सर मेरा खेत सडक से एक खेत की दुरी पर है और मे अपने खेत को आवादी के लिये प्रयोग मे लेता हु लेकिन जिस खेत की दूरी पर है उस खेत वाले हमें ना रास्ता दे रहे है ना खेत की मेड़ के ऊपर से निकलने दे रहे है मेने कई बार उनसे निवेदन करके रास्ते की ज़मीन के बदले अपने दूसरे खेत जो की सड़क पर है उससे ज़मीन के बदले मे ज़मीन देने की भी बात कहीं है लेकिन वो रास्ता देने के लिये तैयार नहीं है अत. आपसे से निवेदन है की मुझे रास्ता दिलाने की कृपा करे जिससे मे अपने खेत मे मकान बना सकू।

    रोहिताश फौजदार पुत्र श्रीराम जाति जाट निवासी कुम्हा तहसील ब जिला भरतपुर राजस्थान. 321303

    M no. 9783104244

    जवाब देंहटाएं
  94. सर रास्ते के लिये 9783104244 उपाय बताये

    जवाब देंहटाएं
  95. सर मेरा रास्ता बंद हुआ है 8769859733

    जवाब देंहटाएं
  96. सर आबादी भूमि के पट्टा शुदा मकान व खातेदारी भूमि पर 80वर्षों से निवास कर २हें लेकिन अब जिस रास्ते से आते जाते थे उसे पड़ोसी ने यह कह कर बन्द करने हेतू रास्ते को अवरूद्ध करने के लिये हल चलाकर खेती करने लगा है एवं यह कहने लगा है कि यह उसी खरीदी गई भूमि है।

    क्या रास्ता मिल सकेगा एवं इस हेतू किस धारा के तहत् प्रार्थना पत्र लगाना होगा।

    मार्गदर्शन करें सर
    में विधि विधार्थी राम लाल मीना
    राजस्थान विश्वववियालय लां कॉलेज अन्तिम वर्ष क्या छात्र हूँ।
    8949422975
    9462815637

    जवाब देंहटाएं
  97. यदि रास्ता पुश्तैनी है तो टिनेन्शी एक्ट की धारा 251 के तहत पंचायत को आवेदन करे, नया रास्ता अन्य खातेदार की भूमि से चाहिये तो 251ए के तहत उपखण्ड अधिकारी को आवेदन करे.

    जवाब देंहटाएं
  98. सर ,मैं भी रास्ते के कारण बहुत परेशान हु क्योंकि हमारा भी रास्ता नही हआने जाने का अब फिलहाल आ जा रहे ह पर अब सामने वाले दिक्कत करते ह हुम् क्या करे हुम् बहुत गरीब हैं गांव वाले भी कुछ नही कर रहे है मेरा न है 7976532788 इस पे कॉल करो मैं सारि बात बता दूंगा

    जवाब देंहटाएं
  99. महोदय हमारा खेत भीलवाड़ा राजस्थान डिस्ट्रिक्ट में है और हमारे खेत के आगे सरकारी जमीन थी जिस पर हल्का पटवारी ने प्लॉट काटे थे और 20 20 फिट के रोड प्रत्येक खेत वालों के लिए रास्ता भी छोड़ा गया था किंतु खेतों के सामने वाले प्लॉटों को एक ही फैक्ट्री मालिक ने जमीन खरीद कर खेतों के सामने वाले बीएस 20 फीट के रोड को बंद करते हुए सभी प्लॉटों को एकत्रित करके फैक्ट्री डाल दी गई है जिससे कि फैक्ट्री के पीछे वाले खेतों का रास्ता बंद हो गया है जिसके कारण दूसरों के खेतों में होकर अपने खेत में आते जाते हैं। महोदय जी उक्त संबंध में हमें दिशा निर्देश देने की कृपा करें ताकि हमारे खेत के सामने सरकारी रास्ते को फैक्ट्री मालिक से दिलाया जाए और रास्ता खुलवाया जाए जिससे कि किसान लोग आसानी से अपने खेत में आ जा सके । महोदय मेरा मोबाइल नंबर 8918055150 है कृपया इस पर मुझे उचित जानकारी देवें मेरा ईमेल kishankoli494@gmail.com है । इसके लिए हम आपके आभारी हूं।

    जवाब देंहटाएं
  100. Sir charagah Land mere jamin k pass charagah jamin s rasta k liye kya kare.... Plz... Tell me Sir.my mob. No. 8802186364

    जवाब देंहटाएं
  101. नागौर जिला तहसील मकराना
    सर मेरा घर खेत में है खेत के कटानी रस्ता नहीं है कटानी रस्ता सात खेत दुर है वहां से खेत तक कदमी रास्ता है वह भी वर्षों से सात खेत में से पांच खेत के मालिक रस्ता देना चाहते है और जो सभी खेत है वो हमारे परिवार के है एक अन्य व्यक्ति का खेत है रास्ता सभी के चाहिए किसी भी खेत के रस्ता नहीं है

    जवाब देंहटाएं
  102. Sirji खातेदारी जमीन में से जबरन रास्ता निकाल सकते है क्या

    जवाब देंहटाएं
  103. Sirji किसी खातेदारी भूमि से जबरन रास्ता निकाल सकते है क्या? यदि रास्ता लेने वाले व्यक्ति और जिसकी खातेदारी जमीन है दोनों के मध्य सहमति नहीं हो या खातेदारी भूमि का मालिक अपनी खातेदारी जमीन में से रास्ता नहीं देता है तो रास्ता निकल सकता है क्या जबरन से

    जवाब देंहटाएं
  104. Sirji खातेदारी जमीन में से बिना सहमति के जबरन से केस कर रास्ता निकाल सकते है क्या?

    जवाब देंहटाएं
  105. सर
    मैरे पापा ने हमारी पुश्तैनी संपत्ति का बेचानामा कर कब्जा सामने वाली पार्टी को दे दिया है, लेकिन रजिस्ट्र नहीं कराई है। मैरे पापा के मुझ सहित 5 संतान है। हम संतान पुश्तेनी संपत्ति को बचाना चाहते है। हम पांचो संतान मिलकर जो राशि पापा ने पार्टी से ली थी वो मय ब्याज के वापस पार्टी को लोटाकर पुश्तेनी संपत्ति को हासिल करना चाहते है। पुश्तेनी संपत्ति में तो हमारा अधिकार होता है। वाद सिविल न्यायालय में आ चुका है। अब हमारी संपत्ति बचेगी या नहीं।


    प्रकाश
    8005718165

    जवाब देंहटाएं
  106. कब्जे अधिकार सिवायचक भूमि(सरकारी) पर मेरा मकान बना हुवा है उस पर आने जाने के रास्ते बंद कर दिया हैक्या कोई समाधान है call me 7737748987

    जवाब देंहटाएं
  107. Sir hmm 8kastkar hmare khet me jane ke lia jo rasta h wo gerr mumnkin pal Ankit h khsra number pr halaki berso se ger mumkin pal hi rasta h or wha pal nhi kewl berso se rasta h kya hmm saab ger mumnkin pal ko ger mumkin rasta me convert krwa skte h ky dhara 1955 ,251A k tht.plese explain me regards AJIT SINGH 9983325930

    जवाब देंहटाएं
  108. Sir mare gar ka rasta band Kar diya geya h jisme patter dal diye h jis s har sal ladai karte h or sir Marne ki bhi damkiya d rakhi

    जवाब देंहटाएं
  109. Sir mare gar ka rasta band Kar diya geya h jisme patter dal diye h jis s har sal ladai karte h or sir Marne ki bhi damkiya d rakhi

    जवाब देंहटाएं
  110. Sir mare gar ka rasta band Kar diya geya h jisme patter dal diye h jis s har sal ladai karte h or sir Marne ki bhi damkiya d rakhi

    जवाब देंहटाएं
  111. रामनिवास बनाम जगन्नाथ (आर.आर.डी. 1964 पृष्ठ 280)
    भू राजस्व अधिनियम की धारा 260 के अन्तर्गत इस धारा के अधिकार राज्य सरकार ग्राम पंचायत को दे सकती है।

    जवाब देंहटाएं
  112. सर कोई जब रास्ता रोक देता है वो भी गवर्नमेंट आदमी तब हमें कार्यवाही करनी होगी कोई policy लेटर हो तो
    9116847464 व्हाट्सएप पर सेंड करो प्लीज्

    जवाब देंहटाएं
  113. Sir हमारे 3 साल से रास्ता बंद ह क्या उपाय है इसका

    जवाब देंहटाएं
  114. Sir plzzz koi उपाय ह तो हमारा समाधान करो

    जवाब देंहटाएं
  115. सर मेरा रास्ता गैर मुमकिन नाला में से होकर जाता है पर वर्तमान में वहां कोई नाला नहीं है और हम वर्षों से उस रास्ते में होकर निकल रहे हैं जब ग्राम पंचायत सड़क बनाने लगी तो पास के खातेदार ने सड़क नहीं बनाने दी और कहा कि यह गैर मुमकिन नाला है इसमें सड़क नहीं बनाई जा सकती कृपया ग्राम पंचायत सड़क कैसे बनाएं इस के संदर्भ में हमारा मार्गदर्शन करने की कृपा करें कमल कुमार सैनी ग्राम पोस्ट खटवा तहसील लालसोट जिला दौसा राजस्थान मोबाइल नंबर 9929195935

    जवाब देंहटाएं
  116. मेरी जमीन के आगे उसकी मुमकिन आबादी भूमि खाली पड़ी है मुझे रास्ता की जरूरत है

    जवाब देंहटाएं
  117. 251क के अनुसार मुझे कौनसा रास्ता देय है (A) या (B):-

    (A)251क के आवेदन पत्र में मैनें खसरा न 466 में से होकर रास्ता लेने का आवेदन किया जिसकी लम्बाई 465 मीटर है। यह खसरा मैरे खेत के दक्षिण मे स्थित है
    (B) खसरा न 452 जिस में से मैनें रास्ता के लिए आवेदन नहीं किया जिसमें रास्ता की लम्बाई 315 मीटर बनती है।यह खसरा मेरे खेत के उत्तर में स्थित है

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. नियमानुसार आपको रास्ता A देय है

      हटाएं
    2. सर मेरी जमीन पर कुछ अंश गोचर का था रास्ते में तो क्या गोचर में मुझे रास्ता मिल जाएगा या नहीं मिलेगा उसके क्या प्रावधान है

      हटाएं
  118. Kya johar paytan me rasta katwa sakte hai koi niyam bataye Jesse rasta katwa sake 9812325398

    जवाब देंहटाएं
  119. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  120. सर जी मेरी आबादी भुमि से मेरा पडोसी उसकि जमीन का रास्ता निकालना चाहता है मेन रोड से रास्ता होने के बावजुद भी केसे रोकु ऊसको

    जवाब देंहटाएं
  121. Raste ke niyam me jamin ke badale jamin ka niyam hai ki sir ya nahi

    जवाब देंहटाएं
  122. hello sir.. Kya Raj. Colo. Act section 8(2) ko delete kar diya gaya hai.

    जवाब देंहटाएं
  123. गोचर भूमि मे रास्ता निकालने के नियम

    जवाब देंहटाएं
  124. श्रीमान,
    मेरा खेत उत्तर प्रदेश में जिला जालौन तहसील उरई में है जो मौजा अंदरहद नगरपालिका में आता है। क़रीब 20 साल पहले,आम रास्ता(पुराना रास्ता 40फ़ीट का मेरे खेत के निचले हिस्से से सटा हुआ) को सीधा करने के लिए,PWD विभाग ने मेरी निजी भूमि से नया रास्ता (55 फ़ीट, निजी भूमि का ऊपरी हिस्सा) बना दिया था। तबसे लेकर वर्तमान में भी नया रास्ता ही आम रास्ता बन चुका है। लेकिन विभाग द्वारा उसके बदले मुझे कोई मुआवजा नहीं दिया गया और नाहि कोई भूमि दी गयी। किंतु मौखिक तौर पर विभाग ने उन सभी भूमि मालिकों से कहा कि जो पुराना रास्ता तुम्हारे खेत की सीमा से लगा हुआ है वह आपको दिया जाता है। इस प्रकार आबादी होने के बाद मैंने 2014 में उसे plot के रूप में बेच दिया था और उसके बाद कुछ वर्षों के अंतराल में resell होता रहा। किंतु 2020 में मेरे खेत की सीमा वाले पुराने रास्ते को सम्बंधित विभाग में मेरे पड़ोसी भूस्वामी को अलोट कर दिया और उसने इसी आधार पर मुझपर मुकदमा दर्ज करा दिया कि मैंने यह 420 करके बेचा है जबकि मैंने अपनी निजी भूमि से नए रास्ते हेतु दी जगह के बदले ही पुराने रास्ते को प्लॉट के रूप में बेचा है। बावजूद इसके कि अपनी जितनी जमीन मैंने दी, उससे कम जगह ही मुझे मिल सकी। अब वह उसमें विवाद कर रहा है। आए दिन झगड़ा करता है।
    कृपया उचित मार्गदर्शन करें!

    जवाब देंहटाएं
  125. सर कोई मेरी हेल्प करना रास्ता चाहिए मोबाइल नंबर 9983327582

    जवाब देंहटाएं
  126. Rajasthan me gochar land aam kadmi Rasta katwane ka prawdhan Kya Jai

    जवाब देंहटाएं
  127. श्रीमान, मेंरा खेत मेसे पड़ोसी को रास्ता दीया गया 251 अ के तहत, लेकिन उस खेत के कटाणी रास्ता लगता है तहसीलदार रिपोर्ट में रास्ता नहीं दिखाया क्योंकि खेत पटवार हल्का खेडुली में है अौर रास्ता पटवार हल्का शुभदंड में है रास्ता खेत के न चिपताहुआ है लेकिन पटवार हल्का अलग अलग है ऐसे में। पड़ोसी जबरन रास्ता निकालना चाहाता है कृपया इस में मेरी मदद करे मेंरा मोबाइल नंबर 8696425229 है

    जवाब देंहटाएं
  128. उपर वाली समस्या का समाधान किसी के पास नहीं है क्या खेत दो गांवों कि सीमा पर है please reply

    जवाब देंहटाएं
  129. श्रीमान हमारे घर से मुख्य सड़क तक पंहुचने का रास्ता जोपुराने समम यानिपढियो से चलरहाहैलेकिन अब भूमिधारी बंद करहै सुखाचार नियम 251केअनुसार सरकार इसे खलव सकतीहैलेकिन राजसव अधिकारी लालफीताशाही वश नहु खुलवाने का कह रहे हैं स्कूल जाने में हमेशा समस्या रहती है कोई सजन हल बता सके तो हम उसके आभारी रहेंगे गांव बिबरोल गोलिया तहसील साचोर जि जलोर

    जवाब देंहटाएं
  130. श्रीमान यदि कोई किसी के खेत में से जा रहा हूं उसने अपने नुकसान के कारण रास्ता बंद कर दिया हो और पहले से ही दो रास्ते हो और उनको लोगों द्वारा बंद किया गया हो और लोग जो रास्ता चाहते हैं वह किसी के खेत में हो कर गुजर रहे हो सीधे रास्ते के लिए व वह रास्ता बंद किया गया हो तो इसके लिए क्या करना पड़ेगा ताकि पहले जो रास्ते थे उनको खुलवाया जा सके या फिर अभी जो रास्ता था उससे खुलवाया जा सके बताने का कष्ट करें 900 12 884 37

    जवाब देंहटाएं
  131. मेरे खेत में जाने का रास्ता रिकॉर्ड में दर्ज नहीं है और मैंने एसडीम कोर्ट में है वाद दायर कर रखा है और डीएलसी राशि डीएलसी राशि के चेक जमा करा दिया है लेकिन विपक्ष पार्टी ने लेने से मना कर दिया है क्या मुझे रास्ता मिल जाएगा

    जवाब देंहटाएं